आगरा, दिसम्बर 17 -- मथुरा में अधिवक्ताओं के चैंबर तोड़ने की घटना को लेकर जनमंच ने कड़ी निंदा की है। जनमंच की बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल मथुरा जाएगा। वहां के अधिवक्ताओं से मिलेगा और मथुरा बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर चर्चा करेगा। जनमंच ने वहां के प्रशासन से चैंबरों का निर्माण कराए जाने की मांग की है। बैठक में अधिवक्ता चौधरी अजय सिंह, चौधरी हरदयाल सिंह, गिर्राज सिंह रावत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...