नई दिल्ली, मार्च 7 -- मथुरा-वृंदावन समेत ब्रज क्षेत्र में होली का पारंपरिक एवं सांस्कृतिक उत्सव शुरू हो चुका है। इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली शुक्रवार को खेली जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना के लाडलीजी मंदिर में मौजूद रहेंगे। इसके बाद बहुचर्चित लट्ठमार होली 8 मार्च को मनायी जाएगी। इन दोनों दिव्य उत्सवों में शामिल होने देश-विदेश से होली के शौकीन पधारना शुरू हो चुके हैं। इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी की है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इन पर्वों पर आने वाले पर्यटकों को होली के रंग में सराबोर होने का अद्भुत अवसर प्राप्त हो और वे एक विशिष्ट अनुभव की अनुभूति करें। इसके लिए ब्रजतीर्थ विकास परिषद ने पूरी तैयारी कर रखी है। मथु...