हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 24 -- यूपी में मथुरा के राधाकुंड बघेल मोहल्ला कुंजेरा रोड के पास बनी गोपी बिहार कॉलोनी में बुधवार देर शाम रिटायर्ड बीएसएफ जवान की हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी गई। बदमाश घर से ठाकुरजी की मूर्ति सहित लाखों के जेवर, दो दुपहिया वाहन लूट ले गए। एसएसपी ने चार टीमें गठित कर दी हैं। घटनाक्रम के अनुसार विनोद कृष्ण दास पांडे (56) पुत्र गणेश दत्त पांडे अल्मोड़ा, उत्तराखंड के रहने वाले थे। कई साल से राधाकुंड में रहकर भजन पूजा परिक्रमा कर रहे थे। करीब 8 महीने से भाई के मकान में रह रह रहे थे। पिता भी उनके साथ रहते थे। फिलहाल वे छोटे बेटे के साथ दिखाने दिल्ली गए हुए थे। बुधवार को पूरे दिन जब घर में हलचल नहीं हुई तो शाम को घर में विष्णु दास बाबा घुसे। उन्होंने देखा कि ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा है। वह उल्टे पड़े थे। हाथ पीछे ब...