मथुरा, नवम्बर 8 -- मथुरा में शनिवार से राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था देखी और कार्ड धारकों से बातचीत की। पहले दिन राशन वितरण की गति धीमी रही। कुछ जगह पॉस मशीन में तकनीकि खराबी या कनेक्टिविटी की समस्या रही। कुछ जगह जमीन पर गेहुं एवं चावल पड़े हुए थे। जमीन से भरकर कार्डधारकों को दिया जा रहा था। माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न अन्त्योदय के राशनकार्ड पर 14 किग्रा गेहुं एवं 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड /लाभार्थियों को दो किग्रा गेहुं एवं तीन किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल पांच किग्रा) खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण शनिवार से शुरू कर दिया गया है। राशन की दुकानों पर राशन कार्ड धारक पहुंचे और अपना-अपना राशन नियमानुसार प्राप्त किया। इधर ...