मथुरा, नवम्बर 17 -- राशन विक्रेता द्वारा कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन विक्रेता ने 42.67 कुंतल गेहूं-चावल की कालाबाजारी की। पूर्ति निरीक्षक की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद थाना जैंत में इसकी तहरीर दे दी है। शिकायतकर्ता कमल सिंह द्वारा जिलाधिकारी को दूरभाष पर शिकायत की गयी कि जैंत के उचित दर विक्रेता अजीत सिंह द्वारा गेहूं व चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। इस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक अंजलि एवं संजय कुमार पूर्ति लिपिक को भेजा। उचित दर विक्रेता की दुकान का निरीक्षण किया तो दुकान के अंदर ई-वेईंग मशीन रखी हुई थी। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। खाद्यान गेहूं व चावल का एक भी कट्टा दुकान के अन्दर मौजूद नहीं पाया गया, जबकि उसकी द...