फरीदाबाद, अक्टूबर 22 -- फरीदाबाद। मथुरा में मंगलवार रात मालगाड़ी पटरी से उतरने पर दिल्ली-फरीदाबाद से मथुरा, आगरा को जाने वाली करीब 15 ट्रेनें पांच घंटे की देरी से चली है। वहीं निजामुद्दीन से झांसी को जाने वाली ताज एक्सप्रेस को दुर्घटना के चलते बुधवार को रद्द कर दिया गया है। इससे फरीदाबाद स्टेशन पर यात्री कई घंटों तक भटकते रहे। ट्रेन के रद्द होने और देरी से चलने के कारण भाई दूज पर अपने गांव जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्हें महंगा किराया देकर टैक्सी और निजी बसों से सफर करना पड़ा। स्मार्ट सिटी से रोजाना करीब 10 हजार यात्री ट्रेन से सफर करते है। इनमें फरीदाबाद से मथुरा-आगरा आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी है। दीवाली-छठ पूजा के चलते अनेक लोग अपने गांव को वापस जा रहे हैं। त्योहार के सीजन में या...