नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- 'यूपी के मथुरा में कोयले से भरी मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद दिल्ली-मथुरा के बीच ट्रेन संचालन ठप हो गया। करीब दो घंटे बाद चौथी लाइन चलाकर कुछ राहत दी गई। उधर दिल्ली से निकल चुकी अप लाइन की मेवाड़ एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, यूपी सम्पर्क क्रांति, केरला व कर्नाटक एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया गया। जो ट्रेन दिल्ली में थीं, उन्हें टूंडला के रास्ते आगरा भेजा गया। रात 10:05 बजे चौथी लाइन से होशियारपुर एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इसके बाद 10:10 बजे पलवल पेसेंजर व 10:30 बजे सोगड़िया एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए निकाला गया। देर रात तक ट्रैक को साफ कराने का काम जारी था। ये ट्रेने हुई प्रभावित: हादसे के बाद आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को आगरा कैंट पर, सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस को मथुरा पर, रानी ...