हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 21 -- मथुरा दिल्ली रेल मार्ग पर वृंदावन रोड आझई रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर नंबर 1408/8 पर मंगलवार रात 8:03 पर मालगाड़ी संख्या पीएमआरबी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण दिल्ली मथुरा के बीच अप-डाउन लाइन पर ट्रेन संचालन ठप हो गया। तीसरी और चौथी लाइन भी प्रभावित थीं, लेकिन रात को चौथी लाइन शुरू कर दी गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेन जो जहां थी, वहीं खड़ी हो गई। वृंदावन रोड-अझई रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 1408/8 डॉउन मेन लाइन पर मंगलवार रात 8:03 बजे कोयला लेकर दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी संख्या पीएमआरबी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे आसपास की लाइनों पर भी बिखर गए। जिससे वो भी क्षतिग्रस्त हो गईं। ओएचई भी टूट गई। इसकी वजह से अप मेन लाइन, डाउन मेन लाइन, थर्ड व फोर्थ लाइन पर रेल याता...