मथुरा, मई 3 -- यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार थार और सवारी टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। तभी पीछे से आ रही डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये हादसा जैत थाना क्षेत्र के रामताल नगला की रोप पर स्थित कृष्णा कुटीर के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार के कहर से चार लोगों की जिंदगियां कुछ सेंकड में खत्म हो गईं। थार और टेंपों की बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी पीछे से आ रहे डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दन...