मथुरा, अक्टूबर 18 -- यूपी में मथुरा के थाना रिफाइनरी के अंतर्गत अडूंकी रोड पर गुलाब बाबा मंदिर पर रह रहे साधु बाबा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। गुरुवार शाम मंदिर पर रह रहे साधु बाबा नीलेश गिरी (35) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच को नमूने कलेक्ट करा शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि अडूंकी रोड पर गुलाब बाबा मंदिर है। यह भी पढ़ें- मासिक चक्र बंद होने के बाद 50% महिलाएं इस बीमारी की शिकार, ज्यादातर अनजान इस पर पुजारी बाबा नीलेश गिरी निवासी पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, सन्...