फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। यूपी के मथुरा स्थित कोसीकलां में 300 वर्गगज का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर भू-माफियाओं ने एक आईटी कंपनी के परियोजना अधिकारी से करीब 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अंजली कुमार ग्रेटर नोएडा स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी में परिवार के साथ रहती हैं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में परियोजना अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि अक्टूबर 2016 में उनकी मुलाकात एक बिल्डर कंपनी के मालिक शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ज्योति मनचंदा हुई। दोनों ने उन्हें यूपी के मथुरा स्थित कोसीकलां में 300 वर्गगज का एक प्लॉट दिखाया और उसे सस्ते में बेचने का झांसा दिया। पी...