मथुरा, जुलाई 22 -- जिला अस्पताल में सोमवार को एक महिला को मृत घोषित किये जाने पर जब काफी देर तक रोते हुए पति और सास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो दुखी पति शव को बाइक पर ले जाने का प्रयास करने लगा। यह देख जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के आदेश पर कर्मचारी दौड़े और उसे रोककर शव वाहन बुलाया तथा शव वाहन से शव को उसके घर तक पहुंचाया गया। गौरतलब है कि पूर्व में रिक्शा, ढकेल पर शव को ले जाने के फोटो-वीडियो वायरल हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ओपीडी के समय राधेश्याम कॉलोनी निवासी एक युवक अपनी बीमार पत्नी को लेकर महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा। यहां जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पति एवं उसकी मां शव को लेकर इमरजेंसी के बाहर बैठे हुए थे और बिलख-बिलख कर रो रहे थे। उन्हें...