मथुरा, नवम्बर 20 -- थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की गयी नौ बाइक बरामद कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। थाना रिफाइनरी में तैनात उप निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, रोहित उज्ज्वल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। रात करीब पौने नौ बजे हाइवे पर जियो पैट्रोल पंप से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत लोकेश उर्फ लक्की और श्यामवीर उर्फ श्याम निवासीगण गांव साधन, अछनेरा, आगरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी निशादेही पर आठ बाइक और बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...