मथुरा, फरवरी 23 -- रिफाइनरी के गांव करनावल में शुक्रवार रात रास्ता निकलने को लेकर गांव के नामजदों ने पार्लर से आ रही दलित परिवार की दो दुल्हन बहनों व उसकी बुआ फूफा के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी होने पर घराती-बाराती पहुंचे तो उन पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर ट्रैक्टर से कार समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त कर जान से मारने की धमकी दी। दूल्हे का पिता बिना बेटों की शादी किये बारात वापस ले गया। मामले को लेकर गांव में तनात है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया। तहरीर पर 15 नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला समेत तीन नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिफाइनरी के गांव करनावल में शुक्रवार रात दो दलित बहनों की बारात ब्राह्मण खेड़ा से आयी थी। ताराचंद्र अपने बेटे देवेन्द्र और अर्जु...