मथुरा, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत अब समाज कल्याण विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश में समाज कल्याण विभाग में जिन सात अधिकारियों पर कार्यवाही हुई है उनमें एक मथुरा में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात रहे करुणेश त्रिपाठी भी हैं। बर्खास्तगी के अलावा इनके खिलाफ बड़ी वसूली की कार्यवाही की गई है। विभाग के अंदर हड़कंप की स्थिति है। उन्हें बर्खास्त करने के साथ 19.25 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश है। पूर्व में छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में निलंबित हुंए तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी समेत 66 के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर की तहरीर पर स...