सीवान, अप्रैल 14 -- मैरवा। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने गायब हुई महिला को मथुरा से बरामद कर लिया है। मैरवा के एक गांव की महिला को गांव के ही लीलावती देवी पर जनवरी में बहला फुसला कर डेढ़ लाख रुपये में मथुरा में ले जाकर बेचने का खुलासा पुलिस ने किया है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। इस माह में नौ अप्रैल को लीलावती देवी यूपी के रामपुर बुजुर्ग से पुलिस ने पकड़ा था। गायब हुई महिला के पति ने पत्नी को बहलाकर ले जाने और मथुरा में बेचे जाने की बात कही थी। इसके बाद टीम का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीम ने अपहृताके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो की पहचान लवली देवी रामपुर बुजुर्ग थाना बनकटा जिला देवरिया, अनु देवी , चौरी चौरा जिला गोरखपुर, मुना पटेल ग्राम पकड़ी नरहिया थाना बनकटा जिला देवरिय...