लखनऊ, नवम्बर 30 -- अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन एवं शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी कार्यकर्ताओं के साथ छह दिसंबर को सुबह नौ बजे मथुरा कूच करेंगे। कुर्सी रोड स्थित संगठन के मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं के विभाजन, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों व जनसंपर्क अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि देहरी पूजन एवं शौर्य दिवस को सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति और वैदिक परंपराओं की शक्ति का प्रतीक बनाते हुए ऐतिहासिक स्वरूप में संपन्न किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्र मौल...