एएनआई, जनवरी 13 -- यूपी के मथुरा में पुलिस ने दिसंबर 2025 में हुई एक महिला हत्याकांड का खुलासा किया है। साथ ही मृतका के पति और उसके दोस्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ बरेली बाईपास पर हुई। आरोपितों के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 को रिफाइनरी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान अनीता के रूप में हुई। मामले की गहन जांच और आरोपियों की लगातार तलाश के बाद पुलिस टीम ने दोनों को घेर लिया, जिसके दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अनीता के पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दोस्त ललित को गोली लगने से चोट आई। घायल ललित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, .315 बोर का तमंचा, एक खोख...