धनबाद, सितम्बर 13 -- बलियापुर/प्रतिनिधि कुसमाटांड़ में शनिवार को दुर्गापूजा व बासीविजयामेला के आयोजन व संचालन को ले ग्रामीणों की बैठक हुइ। मौके पर आम सहमति से पूजा कमेटी का गठन हुआ। मथुरा प्रसाद महतो अध्यक्ष, गोपालचंद्र महतो सचिव व सुनील कुमार महतो कोषाध्यक्ष चुने गऐ। पूजा व वासीविजया त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ। विजयादशमी के दो दिन बाद वासीविजयामेला के मौके पर झूमर आयोजित करने का निर्णय हुआ। बतादें कि कुसमाटांड़ वासीविजया मेला झूमर के लिए ही प्रसिद्ध रहा है। प्रेमानंद महतो, भोलानाथ महतो, रवि महतो, देवेन्द्रनाथ महतो, लगेन महतो, उत्तम महतो, परमेश्वर महतो, मुक्तेश्वर महतो, जटल महतो आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...