मथुरा, जनवरी 16 -- शहर के वर्षों से बदहाल पड़े गिरधरपुर रोड के नवनिर्माण की परियोजना को शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। आगामी महीने से ही इसका निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा। हिन्दुस्तान के मथुरा बोले अभियान में इसकी खबर को प्रमुख स्थान दिया गया था। मथुरा-गोवर्धन रोड से गिरधरपुर गांव को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क भले ही नगर निगम का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। इसके बावजूद निगम द्वारा आज तक इस सड़क के निर्माण पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। निगम हमेशा इस सड़क को पीडब्ल्यूडी की सड़क बताकर किनारा करता चला आ रहा था। दशकों पुरानी यह तीन मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क अब बदहाली का शिकार हो गई थी। जगह-जगह से सड़क टूटी फूटी पड़ी थी। दोनों ओर ऊंची सड़कें एवं नालियां बनाने से इस सड़क पर हर समय ही जलभराव रहता है। इससे यहां राहगीरों के साथ वाहन च...