मैनपुरी, मई 31 -- मथुरा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़कें जगह-जगह से टूटी हुई हैं और गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इन गड्ढों में गिरकर लोग आए दिन घायल हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही। सीवर लाइन जर्जर होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे इस भीषण गर्मी में बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है। सफाईकर्मियों की संख्या क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से बेहद कम है। नियमित सफाई नहीं होने से डेंगू, मलेरिया जैसे रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। गलीवासियों ने कई बार नगर निगम से इसकी शिकायत कर घरों के सामने बने डलावघर को हटवाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गंदगी में जी रहे हैं लोग: भीषण गंदगी के बीच रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि मटियागेट की टुण्डलवाली गली में करीब 50 से अधिक मकान हैं। इन मकानों में ...