मथुरा, अक्टूबर 22 -- मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद मथुरा-दिल्ली के बीच ठप हुआ रेल संचालन 24 घंटे बाद भी पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका है। हादसे के दो घंटे बाद ही चौथी लाइन शुरू कर दी गई थी, जबकि सुबह करीब 10 बजे तीसरी लाइन और शाम करीब 4.45 बजे डाउन लाइन भी शुरू कर दी गई। हालांकि अभी अप लाइन पर गाड़ी के डिब्बे हटाने का काम जारी है। जीएम रेलवे, डीआरएम और वरिष्ठ अधिकारी अपनी निगरानी में ट्रैक सही करवा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार कोयले से लदी मालगाड़ी (पीएमआरबी) पंजाब की ओर जा रही थी। रात 8.03 बजे वृंदावन रोड आझई के बीच उसके 13 डिब्बे बेपटरी हो गए थे। इस हादसे में चारों ट्रैक (अप-डाउन, तीसरे और चौथे ट्रैक) पर संचालन ठप हो गया। ओएचई, लाइन और खंभे टूट गए थे। हादसे के दो घंटे बाद ही रात 10.05 बजे चौथी लाइन को शुरू कर दिया गया था। वहीं दिल्ली से आ...