एटा, जुलाई 17 -- बोले एटा में खबर प्रकाशित होने के बाद एटा से मथुरा तक ट्रेन चलाने के लिए एक बार फिर से पहल की गई है। भारत सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल और सदर विधायक विपिन वर्मा की ओर से रेल मंत्री के लिए पत्र लिखा है। दोनों ने आगरा जाने वाली ट्रेन को मथुरा तक चलाने की मांग की है। हाल में ही रेलवे ने जिन कारणों से रेल न चलाने की मंशा जाहिर की थी। उनका भी जवाब उसमें लिखा गया है। जो सुविधा चाही गईं वह सभी सुविधाएं टूंडला में उपलब्ध है। रेलगाड़ी रात्रि में टूंडला पर ही रुकती है। आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड की ओर से डीएम प्रेम रंजन के माध्यम से रेल मंत्री के निजी सचिव को पत्र भेजा गया है। मंत्री एसपी सिंह और विपिन वर्मा की ओर से बताया गया है कि जो ट्रेन एटा से आगरा तक जाती है उस ट्रेन को मथुरा तक चलाया जाए। ...