हाथरस, मई 24 -- -टीम के आने से कारोबारियों में मची खलबली हाथरस, संवाददाता। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक मेटल फर्म पर शुक्रवार को मथुरा की विशेष अनुसंधान शाखा की टीमों ने छापा मारा। दोपहर को पहुंची टीमों ने सर्वे की कार्यवाही शुरू की, जो रात तक जारी रही। टीम के आने से कारोबारियों में खलबली मची रही। हाथरस शहर को औधागिक नगरी कहा जाता है। यहां हींग, रंग गुलाल, अचार मुरब्बा, बर्तन, रेडीमेड, हैंडीक्राफ्ट आदि का कारोबार होता है। यहां के कुछ कारोबारियों द्वारा बोगस फर्मों से माल का आवागमन करते हुए कर चेारी का खेल किया जाता है। इस कारण हाथरस के कारोबारी जीएसटी व सेंट्रल जीएसटी के रडार पर रहते हैं। आए दिन टीमें यहां आकर सर्वे करती हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मथुरा जीएसटी के जेसी अनिल कनौजिया के नेतृत्व में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एसजेके मेटल की फर्...