हाथरस, सितम्बर 28 -- मथुरा जीएसटी की टीम करेंगी पटाखा कारोबारी को नोटिस जारी -(A) मथुरा जीएसटी की टीम करेंगी पटाखा कारोबारी को नोटिस जारी शहर के बुर्ज वाला कुंआ सहित अन्य स्थानों पर देर रात तक चला सर्वे हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर में कर चोरी को रोकने के लिए आए दिन मथुरा जीएसटी की टीम अलग अलग स्थानों पर सर्वे की कार्यवाही कर रही है। शुक्रवार की दोपहर को शहर के बुर्जवाला कुंआ स्थित एक पटाखा कारोबारी की फर्म व अलग अलग स्थानों पर देर रात तक सर्वे की कार्यवाही चली। अब फर्म स्वामी को मथुरा जीएसटी की टीम के द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। हाथरस शहर को औधौगिक नगरी कहा जाता है। यहां बर्तन, हैंडीक्राफ्ट, अचार मुरब्बा, स्क्रैप सहित अन्य कारोबार होते हैं। अब दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ माल का आवागमन बढ गया है। कारोबारियों के द्वारा कर चोरी के ...