हाथरस, अगस्त 16 -- मथुरा जाने वाली ट्रेन व बसों में रही यात्रियों की भीड़ -(A) मथुरा जाने वाली ट्रेन व बसों में रही यात्रियों की भीड़ जन्माष्टमी पर्व को लेकर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन तो अतिरिक्त चलाई बसें हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार को मथुरा जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ रही। वहीं रोडवेज ने भी मथुरा मार्ग पर आधा दर्जन बसों का अतिरिक्त संचालन किया। इससे यात्रियों को राहत मिली। मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर हर रोज हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों का संचालन होता है। वहीं रेलवे प्रशासन ने जन्माष्टमी पर्व को लेकर स्पेलश ट्रेन का संचालन भी किया। शनिवार को जन्माष्टमी पर्व पर कान्हा के जन्म में शामिल होने के लिए काफी श्रध्दालु ब्रज की देहरी से मथुरा के लिए रवाना हुए। वहीं रोडवेज ने भी बसें अतिरिक...