हाथरस, जुलाई 10 -- मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर स्टेशन चली चेकिंग, एक को चेन पुलिंग में पकड़ा हाथरस। लक्खी मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर मथुरा जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ रही। भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कस्बा मैँडू से एक युवक को चेन पुलिंग करने के आरोप में पकड़ा गया। दोपहर व शाम व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही। ब्रज में मुडिया पूर्णिमा को लेकर श्रध्दालुओं में खासा उत्साह है। मुडिया पूर्णिमा पर्व पर श्रीधाम गोवर्धन व वृंदावन में श्रध्दालुओं का अपार सैलाब उमड़ता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। मुडि़या पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हाथरस सिटी स्टेशन से गुजरने वाली दोपहर व शाम वाली ट्रेन...