गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। मथुरा के बहुचर्चित जवाहरबाग कांड मामले में सीबीआई अदालत में सोमवार को गवाह मुकेश कुमार ने अपने बयान दर्ज कराए। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख लगाई है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के 272 एकड़ में फैले जवाहरबाग में अनाधिकृत तरीके से रामवृक्ष यादव ने कब्जा कर लिया था। उद्यान विभाग की जमीन को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन दो जून 2016 को जवाहरबाग को खाली कराने के लिए पुलिस बस के साथ पहुंचा था। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी इस पूरे आपरेशन को लीड कर रहे थे। अचानक सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए गोलियां चला दीं। इसमें एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी, थाना प्रभारी संतोष यादव समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी। इस कांड में कई लोग जिंदा जल ग...