पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- पीलीभीत। मथुरा छावनी छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचालन एक दिन 25 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। रेलवे के अधिकारियों दिशा निर्देश जारी कर अधीनस्थों को हिदायतें जारी की हैं। रेलवे बोर्ड ने त्यौहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रख कर अतिरिक्त सुविधा देने का प्रयास किया है। यहां 05066 मथुरा छावनी-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 25 अक्टूबर को एकहरी यात्रा के लिए किया जायेगा। इसमें 05066 विशेष गाड़ी मथुरा से 23.50 बजे तथा दूसरे दिन हाथरस सिटी से 00.29 बजे, कासगंज से 01.35 बजे, सोरों क्षेत्र से 01.52 बजे, बदायूं से 02.50 बजे, बरेली जंक्शन से 03.45 बजे, बरेली सिटी से 04.10 बजे, इज्जतनगर से 04.30 बजे, भोजीपुरा से 04.50 बजे, पीलीभीत से 05.35 बजे, पूरनपुर से 07.0...