हाथरस, जून 8 -- हाथरस, संवाददाता। मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। आनन फानन हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाथरस सिटी स्टेशन पर मथुरा-छपरा एक्सप्रेस के रुकने पर यात्रियों ने अधेड़ व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर बेहोश व्यक्ति को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष है। पहचान नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक देखने से भिक्षुक प्रतीत होता है। जीआरपी हाथरस सिटी मृतक...