गोंडा, अक्टूबर 16 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर से सटे मथुरा चौबे गांव में गुरुवार भोर में बड़ी अनहोनी हो गई। भैंस को नाद पर बांधते समय भैंस ने युवक पर हमला कर दिया। भैंस ने पटक-पटककर युवक को मार डाला। आसपास के लोगों ने नाद के पास जब युवक को अचेतावस्था में पड़ा देखा तो उठाकर बाबू ईश्वर शरण अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मथुराचौबे गांव के अहिरनपुरवा मजरे में रोज की तरह रामेश्वर उर्फ रामू (30) पुत्र सूरज लाल भोर में उठने के बाद नाद पर ले जाने के लिए घर के बाहर खड़ी भैंस खोल रहा था। इसी बीच अचानक भैंस रामेश्वर पर हमलावर हो गई और उसने रामेश्वर को उठाकर पटक दिया। जिससे रामेश्वर को गंभीर चोटें आई। उसके मुंह से खून निकलने लगा और शरीर पर कई जगह चोट लग गई। आनन-फानन में आसपास के लोग उसे लेकर बाबू एअस्पताल गए...