अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 1 यूपी एनसीसी बटालियन द्वारा रविवार को भी तालानगरी स्थित मैदान में 10 दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप में रोमांच देखने को मिला। एनसीसी कैडेट्स ने 200 मीटर ऊंची तक पैरासेंलिंग कर रोमांचित कर दिया। ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता कमांडर, ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के मार्गदर्शन में 1 यूपी इंजीनियर कंपनी द्वारा अलीगढ़ में 10 दिवसीय जीप पैरासेलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में 600 एनसीसी कैडेट्स बालक और बालिकाओं ने मथुरा, फ़तेहगढ़, खुर्जा, अलीगढ़ आदि क्षेत्रों से पैरासेलिंग एडवेंचर में प्रतिभाग कर रहे हैं। रविवार को मथुरा के 60 एनसीसी कैडेट्स ने कैंप भाग लिया। 30 बालक और 30 बालिका एनसीसी कैडेट्स ने पैरासेलिंग कर उड़ान भरी। कैडेट्स की सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। 1 यूपी एनसीसी बटालियन के...