मथुरा, अक्टूबर 10 -- भारतीय मजदूर संघ और भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ से संबद्ध उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। अंत में आरएम बीपी अग्रवाल को ज्ञापन दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को परिवहन निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश मंत्री जयप्रकाश शुक्ला , मथुरा शाखा अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, शाखा मंत्री राजेंद्र चतुर्वेदी जितेंद्र कुमार शर्मा, सतवीर सिंह, सोनविंदर सिंह, शिव कुमार सेन, जितेंद्र शर्मा, शिवम चौधरी, चंद्रवीर सिंह, महिपाल सिंह, जगबीर सिंह, ममता शर्मा आदि कम्रचारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...