मथुरा, मई 10 -- मथुरा। चार दिन पूर्व दिल्ली से मथुरा स्थित ओम पैराडाइज मैरिज होम में आयोजित मामा की शादी में शामिल होने आयी युवती देर रात अचानक गायब हो गयी। युवती का कहीं पता न चलने पर पिता ने गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। यूएस-300 सैकेंड फ्लोर, मेन रोड, चंद्रविहार मंडावली, पूर्वी दिल्ली निवासी रूप किशोर ने छह मई को थाना गोविंदनगर में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उनके साले की पांच मई की शादी थी। बारात मसानी रोड स्थित ओम पैराडाइज मैरिज होम में आयी थी। इस शादी में शामिल होने के लिये उनकी बेटी काजल (25) भी अपनी मम्मी के साथ आयी थी। रात करीब साढ़े 11 बजे बेटी काजल अचानक गायब हो गयी। काजल के अचानक शादी समारोह से गायब होने की जानकारी होने पर परिजन व रिश्तेदारों ने उसकी सभी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं...