सहारनपुर, जून 17 -- सहारनपुर/नागल। भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया गया। इसके तहत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदीप त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय संचार मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को सौंपा। प्रियदीप त्यागी ने कहा कि मथुरा में प्रधान डाकघर पर अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाकियू चढूनी द्वारा 10 जून को दिए जा रहे धरने के दौरान प्रवर डाक अधीक्षक ने किसानों के साथ बदसलूकी की। ज्ञापन में प्रवर डाक अधीक्षक को निलंबित करने, संपत्ति की जांच कराने की मांग की। कहा कि यदि मांगें नहीं मानी तो हरिद्वार में 19 से तीन दिवसीय होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में मथुरा प्रधान डाकघर पर राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान स. मलकीत सिंह, फरम...