मथुरा, फरवरी 26 -- जनपद के चौमुखी विकास को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आगामी योजनाओं की क्रियान्वयन के आदेश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु उक्त सभी निर्माणाधीन कार्य प्रगति में है। जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, उनको सुविधा और विकास दिखेगा तो वह एक अच्छा अनुभव यहां से प्राप्त करके ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि वृंदावन में पार्किंगों की संख्या बढ़ाई गई है, जो श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की ओर एक और नया कदम है। नेशनल हाईवे 19 से वृंदावन तक आने वाले रूट को स्मार्ट रूट बनाया गया है, इसमें थोड़ा काम बाकी है, वह...