फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। शहर में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात मिलने की उम्मींदे जागती दिखाई दे रही हैं। दरअसल नगर पालिका प्रशासन द्वारा बंदरों को पकड़वाए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। हालांकि शुरुआती दौर में रेलवे स्टेशन व पुलिस लाइन में बंदरो को पकड़वाया जाएगा। जिसको पकड़ने के लिए नगर पालिका द्वारा मथुरा के एक्सपर्टों की टीम को प्रति बंदर तीन सौ रुपये अदा किया जाएगा। जिससे लोगो को बंदरों के आतंक से काफी हद तक निजात मिल सकेगी, बंदर पकड़ने को अभियान शुरू होने का श्रेय लोगो द्वारा आपके आपने अखबार 'हिन्दुस्तान' को दिया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' द्वारा 'बोले फतेहपुर' की चल रही मुहिम के तहत 23 अक्टूबर के अंक में 'बंदर बेलगाम,जिम्मेंदार नाकाम' नामक शीर्षक के साथ बंदरों के आतंक से होने वाली समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लोगो से हो...