प्रयागराज, मई 23 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद में शुक्रवार को मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने को लेकर दाखिल अर्जी पर पक्षकारों की बहस पूरी हो गई है। वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में राधारानी को पक्षकार बनाने की मांग में दाखिल अर्जी खारिज कर दी है। अब एक अन्य प्रार्थनापत्र रुक्मिणी को पक्षकार बनाने की मांग में दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र कर रहे हैं। खंडपीठ ने शुक्रवार को मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने के मामले में बहस पूरी होने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया। हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने मासरे आलम गिरी से लेकर मथुरा के कलेक्टर रहे एफएस ग्राउस तक के समय में लिखी गई इतिहास की पुस्तकों का हवाला देते हुए कोर्ट के समक्ष कहा कि वहां पहले मंदिर था, वहां पर मस्ज...