मथुरा, अगस्त 10 -- जनपद की तीन बेटियों ने प्रदेश स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को आगरा में आयोजित अंडर 23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें टीम मैनेजर एडवोकेट पवन गोला के नेतृत्व में जनपद की तीन बेटियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 50 किलोग्राम भार वर्ग में चंचल सिरोही, 59 किलोग्राम भार वर्ग में कुमारी काजल ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में कुमारी स्वाती ने कांस्य पदक जीता। जिला कुश्ती संघ मथुरा के सचिव जनार्दन पहलवान ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की ओर से एसएस डिग्री कॉलेज मल्लपुरा आगरा में हुई थी। विजेता महिला पहलवानों को आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुमारी काजल और चंचल पहल...