हरदोई, दिसम्बर 3 -- शाहाबाद। नगर में बंदरों के बढ़ते आतंक से राहत दिलाने के लिए अभियान के तहत अब तक डेढ़ सौ से अधिक बंदरों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जा चुका है। यह कार्य मथुरा से आई विशेष टीम द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। नगर पालिका के अनुसार बंदरों की संख्या लगातार बढ़ने से मोहल्लों में आए दिन झपटमार की घटनाएँ सामने आ रही थीं। कई लोग घायल हुए और सर्दी के मौसम में छतों पर धूप सेंकने तक में दिक्कत हो रही थी। टीम के सदस्यों ने बताया कि पकड़ने के लिए पिंजरा नुमा विशेष जाल का प्रयोग किया जाता है, जिसमें फल आदि रखकर बंदरों को अंदर आने के लिए आकर्षित किया जाता है। करीब 20 बंदर एक साथ जाल में प्रवेश करते ही दूर बैठे सदस्य द्वारा तार खींचने से पिंजरे का दरवाज़ा बंद हो जाता है। पकड़े गए बंदरों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच...