अमरोहा, नवम्बर 4 -- जोया, संवाददाता। कस्बे में सोमवार को मथुरा से आई पेशेवर टीम ने 70 बंदर पकड़े। कस्बे में नगर पंचायत की कवायद के बाद लोगों को राहत मिली। टीम का अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। कस्बे में बंदरों की बढ़ती संख्या के बीच लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बंदर रास्ता चलते लोगों, स्कूली बच्चों और राहगीरों पर हमलावर हो रहे थे। बंदरों के हमले में घायल होकर कस्बे की सीएचसी में रोजाना चार से पांच लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने आ रहे थे। बंदरों की बढ़ती संख्या से आजिज होकर बाशिंदे बंदरों को पकड़वाकर आबादी से दूर छुड़वाने की नगर पंचायत प्रशासन से लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। बीते दिनों मोहल्ला पधानों वाला में बंदरों के हमले में एक दर्जन से ज्यादा छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जख्मी हो गए थे। सभी को सीएचसी में एंटी रेबीज ...