वृंदावन, फरवरी 22 -- यूपी के मथुरा में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने शुक्रवार को अपनी बिटिया का ब्याहुला उत्सव (विवाह समारोह) धूमधाम से संपन्न कराया। भक्तिभाव से भरे इस शादी समारोह उत्सव में शालिग्राम के साथ बिटिया के हाथ पीले ही नहीं किए बल्कि सनातन संस्कृति में होने वाली विवाह की समस्त रस्में विधि-विधान से संपन्न कराईं। बैंडबाजों पर भजनों की धुन और दावत में साधु-संतों की सेवा को देख हर कोई भाव विभोर हो गया। जानकारी के अनुसार पिता की चिंता थी कि वह अपनी दिव्यांग बिटिया का कन्यादान कैसे करें। उनकी बिटिया 24 साल की है। उन्होंने साधु-संतों से अपनी इस चिंता को रखा। संतों की सलाह पर उन्होंने अपनी बिटिया का यह दिव्य ब्याहुला उत्सव शालिग्राम से करने का निर्णय लिया। इसमें शालिग्राम के एक सेवक ने उनका साथ दिया। शुक्रवार दोप...