हाथरस, जुलाई 11 -- भीड़ के चलते यात्रियों ने गंतव्य की दूरी तय करने में झेली परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मुडिया पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को मथुरा कासगंज ट्रैक पर चलने वाली पैसिंजर ट्रेनों में सुबह से शाम तक यात्रियों की खासी भीड़ रही। इस कारण याात्रियों को दूरी तय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर हर रेाज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों का संचालन होता है। रेलवे की ओर से मुडिया पूर्णिमा मेले को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। गुरूवार को पर्व के दौरान मथुरा जाने वाली व कासगंज की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ रही। भीड़ अधिक होने के चलते यात्रियों को ट्रेन में सवार होने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। व...