नोएडा, अगस्त 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन के बाद अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का जोर जन्माष्टमी पर है। जन्माष्टमी पर 20 अतिरिक्त बसें मथुरा के लिए चलेंगी। यही बसें यात्रियों की संख्या के अनुसार वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन भी जाएंगी। बड़ी संख्या में लोग जन्माष्टमी पर इन शहरों का रुख करते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि आम दिनों में नोएडा डिपो से मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन के लिए पांच बसें चलती हैं। रक्षाबंधन पर इन बसों के फेरे दोगुने कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से अब इन शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों के फेरे भी बढ़ा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद 16 अगस्त को शनिवार और 17 अगस्त को रविवार है। ऐसे में जन्माष्टमी के लिए बड़...