मथुरा, दिसम्बर 2 -- मथुरा को अलीगढ़-बरेली से जोड़ने वाले लक्ष्मी नगर मार्ग का मंगलवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने महानगर के इस प्रवेश मार्ग को मॉडल रूप में विकसित करने की योजना के क्रियान्वयन को देखा। टेंक चौराहा तक सड़क सौंदर्यीकरण का यह कार्य करीब सात किलोमीटर में किया जा रहा है। इस दौरान मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे और बरेली हाईवे से जुड़ने वाले लक्ष्मी नगर मार्ग को फोर लेन में तब्दील किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर लगने वाले फुटपाथ के साथ खूबसूरत लाइटिंग भी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बलदेव चौराहा पर गोल चक्कर को थोड़ा परिवर्तित किया जाएगा, जिससे वहां पर ट्रैफिक मोबिलिटी को आसान और सुचारू बनाया जाएगा। ...