समस्तीपुर, जुलाई 17 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में किराया के मकान में रह रहे एक बैंक कर्मी की बाइक चोरी हो गयी। इस संबंध में जमुई जिला के रामदासपुर निवासी शिव शंकर रविदास ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उसने कहा है कि वह बंधन बैंक में काम करता है और किराये के मकान में मथुरापुर में रहता है। उसके डेरा के पास से चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। इस मामले में मथुरापुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...