समस्तीपुर, जून 15 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को अलग अलग जगहों से बेहोशी की अवस्था में दो लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक की पहचान नगर थाना के घोषलेन के स्व. उमेश पाल के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई। मृतक एक डांस क्लास चलाता था। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली सभी भागे भागे सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक की मामी व भाई ने बताया कि युवक की हत्या किया गया है। थाना क्षेत्र के सारी चौक के हनुमान मंदिर स्थित सड़क किनारे एक व्यक्ति गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मथुरापुर थाना के 112 पुलिस गाड़ी पहुंची एवं बेहोशी की अवस्था में उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। होश नहीं आने के कारण उसकी पहचान नहीं की ...