बिहारशरीफ, जून 4 -- मथुरापुर में 251 कलशों के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा नव निर्मित देवी स्थान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत अयोध्या से आए पंडितों ने किया विधि-विधान गुरुवार को भगवान नारायण की मूर्ति का होगा भ्रमण फोटो: रहुई कलश: रहुई के मथुरापुर में बुधवार को कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के मथुरापुर गांव में बुधवार को नव निर्मित देवी स्थान मंदिर सह नारायण मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हुई। इस शोभायात्रा में 251 महिला श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ भाग लिया। इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा। आयोजन समिति के राकेश रंजन, संतोष कुमार सिंह और पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा देवी स्थान ...