खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या-6 में जनसुराज नेत्री जयन्ती पटेल ने जरूरतमंद परिवारों के बीच परिवार लाभ कार्ड का बुधवार को वितरण किया गया। यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्गों को जनसुराज पार्टी के योजनाओं से जोड़ने तथा उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम के दौरान जयन्ती पटेल ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। परिवार लाभ कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अब पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सरलता से जुड़ सकेंगे।। यह कदम न केवल जनकल्याण को बढ़ावा देता है, बल्कि लोगों में जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना भी पैदा करता है. इस मौके पर समाजसेवी सुमन पटेल, कमलेश पटेल, विवेक, सौरभ, विशाल, कविता पटेल, सिमा पट...