सासाराम, जुलाई 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। रोहतास उद्योग बंद होने के बाद मथुरापुर कालोनी में अवैध कब्जा जमाए कब्जाधारियों को नोटिस थमाते हुए नगर आवास विभाग ने आवास खाली करने का आदेश दिया है। आवास विभाग द्वारा जारी किये गए नोटिस के बाद कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है। विभाग के इस फरमान से करीब डेढ़ हजार परिवार कभी भी बेघर हो सकते हैं। हालांकि यहां पर रह रहे लोगों ने आवास खाली नहीं करने व परेशान करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...